बीएन कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले पर विभिन्न दलों ने क्या कहा, पढ़ें

छात्र-छात्रों पर पुलिसिया लाठीचार्ज घोर निंदनीय

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने छात्रा गैंगरेप के खिलाफ पटना के कारगिल चौक पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज एवं गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है। मानवता को शर्मसार करने वाली सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के बावजूद नीतीश सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले न्याय के लिए आवाज उठाने वालों की बोली पुलिसिया लाठी ठंडे के बल पर दबाना चाहती है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही है। हर रोज दर्जनों के हिसाब के बिहार में क्राइम हो रहा है जिसमें बेटियों के साथ रेप की घटनाओं से लेकर मर्डर तक शामिल है। इन सब के बावजूद बिहार में गूंगी-बहरी नीतीश सरकार के कान में जू तक नही रेंग रहा। क्रिमिनल्स का मनोबल पूरी तरह बढ़ चुका है, गुंडों-मवालियों में पुलिस प्रशासन का खौफ बिल्कुल भी नही है। ऐसा लग रहा है कि अपराधियों को सरकार का पूरी तरह संरक्षण मिल रहा है अपराध करने की पूरी छूट है। शायद यही वजह की बिहार में हत्या, लूट, बलत्कार, रंगदारी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है।

बीएन कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार करने वाले अपराधियों को हो फांसी
बीएन कॉलेज के छात्रों के साथ हुए गैंगरेप पर जन अधिकार पार्टी लो युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि इस तरह की घटना से बिहार जल रहा है, बिहार में बहन-बेटी व छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं जिससे बिहार लगातार शर्मसार हो रहा है लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ऐसी घटनाओं के प्रति बिल्कुल भी सजग नहीं दिख रहे हैं और लगातार इस तरह के जघन्य अपराध में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि शू-शासन की दुहाई देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता मर गई है। इस घटना के खिलाफ जो पटना के कारगिल चौक पर छात्र-छात्राएं बीएन कॉलेज की छात्रा के न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे थे तो उन पर लाठीचार्ज किया गया, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, जो सरकार की गंदी मानसिकता को दिखाता है। इसके लिए मुख्यमंत्री को तमाम छात्र-छात्राओं से माफी मांगनी चाहिए। रजनीश ने बीएन कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग राज्य सरकार से किया है।

छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना और छात्रों पर लाठचार्ज की निन्दा
सीपीएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार एवं पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि बीएन कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की पार्टी निंदा करती है। घटना के विरोध में उतरे छात्रों के प्रदर्शन पर जिला प्रशासन ने लाठीचार्ज किया और कुछ छात्रों को गिरफ्तार की। राज्य सरकार अपराध को काबू करने में विफल है। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर अपनी बहादुरी दिखा रही है। राज्य में बच्ची और महिला सुरक्षित नहीं है। लागातार घटना में वृद्धि हो रही है। पार्टी मांग करती है कि अविलंब दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। पार्टी बच्चियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राज्य भर में 20 दिसम्बर को प्रतिरोध कार्यक्रम करेगी।

बलात्कार की घटनाओं से जल रहा बिहार,  संघी गोद में सो रहे नीतीश कुमार : अनिल कुमार

बीएन कॉलेज की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप की घटना पर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने तीखी भर्त्‍सना की और इस मामले को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्‍होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अब बिहार को विचार करने का समय आ गया है, क्‍योंकि बिहार आज बलात्‍कार की घटनाओं से जल रहा है, लेकिन नीतीश कुमार संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागपुरिया गैंग की गोद में सो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि बिहार में बहन बेटी छात्राएं सुरक्षित नहीं है, जिससे बिहार लगातार शर्मसार है। लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ऐसी घटनाओं के प्रति बिल्कुल भी सजग नहीं दिख रहे हैं और लगातार इस तरह के जघन्य अपराध में  इजाफा हो रहा है। अपराधियों में बिल्कुल भी डर और भय नहीं है तभी खुलेआम इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुजमार की नैतिकता मर गई है और वह असंवेदनशील हो गए हैं। जबकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना बहुत जरूरी हो गया है। बिहार आज बलात्कार प्रदेश के रूप में विकसित हो रहा है। अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। शासन-प्रशासन सब दिखावे मात्र है।  इसलिए हम पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बक्‍सर समेत बिहार के अन्य जिलों में बेटियों पर हुई घटना की निंदा करते हैं और स्‍पीडी ट्रायल के जरिये अपराधियों को फांसी देने की मांग करते हैं।

You may have missed