कांग्रेस का हल्ला बोल रैली से पहले बीजेपी सरकार पर निशाना : महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल रैली का आयोजन
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि पार्टी और राहुल गांधी, संसद और सड़क पर महंगाई के खिलाफ और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वही इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश के अंदर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। बता दे की महंगाई के खिलाफ कांग्रेस से लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। वही इसी कड़ी में 4 सितंबर को कांग्रेस महंगाई के खिलाफ दिल्ली में एक हल्ला बोल रैली करने वाली है। वही बताया जा रहा है कि इस रैली को राहुल गांधी को संबोधित करेंगे। वही हल्ला बोल रैली के लिए कांग्रेस लगातार तैयारी भी कर रही है। बता दे की कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुचनें लगे हैं। वही इन सब के बीच एक बार फिर से कांग्रेस में मोदी सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। वही कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे जनता के मुद्दों को लेकर असंवेदनशील है। वही इसके साथ ही कांग्रेस ने यह भी दावा किया है कि वह जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी, क्योंकि वह विपक्ष में है और उसकी अपनी भूमिका है।

वही कांग्रेस के हल्ला बोल रैली से पहले आज नई दिल्ली में पार्टी महासचिव जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। वही तीनों नेताओं ने सरकार पर अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया। वही कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम महंगाई के खिलाफ विशाल रैली के लिए तैयार हैं, लाखों लोग रैली में शामिल होंगे। वही 2021 के बाद शुरू हुआ यह आंदोलन, हम गर्व से कह सकते हैं कि हम देश में महंगाई के खिलाफ लड़ने वाली पार्टी हैं। वही कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि पार्टी और राहुल गांधी, संसद और सड़क पर महंगाई के खिलाफ और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश के अंदर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है।
वही अजय माकन ने आगे कहा कि आप अगर मोदी सरकार के पिछले 8 साल के कार्यकाल को देखें तो क्या किसी प्रकार का कोई टैक्स कम हुआ है। लेकिन एक टैक्स जरूर कम हुआ है- कॉरपोरेट टैक्स, जो PM मोदी के पूंजीपति मित्रों को देना पड़ता है। वही उन्होंने कहा कि जब PM मोदी ने अपने मित्रों के लिए कॉरपोरेट टैक्स आधा कर दिया तो उसकी भरपाई के लिए खाद्य पदार्थों पर GST बढ़ा दी। वही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसकी कीमतें आसमान न छू रही हो। वही इस सरकार में अमीर को और अमीर व गरीब को और गरीब बनाने का काम चल रहा है। वहीं, शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि अपने मित्रों के लिए काम करने वाली BJP सरकार आम नागरिकों के लिए काम करे, सरकार को यह जिम्मेदारी याद दिलाने के लिए हमने दिल्ली में कल सुबह 11 बजे रैली का आयोजन किया है।

