पटना सिटी में बाइकर्स गैंग ने जमकर की गोलीबारी; दो युवक ज़ख़्मी, सीसीटीवी से जांच में जुटी पुलिस

पटना। पटना सिटी के खाजेकला थाना अंतर्गत लोदी कटरा मोहल्ले में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने गुरुवार की रात जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है। दोनों घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही खाजेकला थाना प्रभारी राहुल ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि दो युवकों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। गुरुवार की रात दो बाइक पर चार अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए लोदी कटरा से गुजर रहे थे। इस दौरान खाना खाकर घर से बाहर निकले तौफिक 25 वर्ष एवं नौशाद आलम 26 वर्ष को गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। तौफिक को कमर के नीचे पैर में गोली लगी और नौशाद आलम को गोली पर में छूकर निकल गई। जिससे वह घायल हो गये। घायल स्थिति में दोनो को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद खाजेकला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले को लेकर खाजेकला थाना प्रभारी राहुल ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस खंगालने में जुट गई है। घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना का कारण कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

About Post Author