BIHAR : 6 मेडिकल कालेज अस्पताल में खुलेगी कीमोथेरपी यूनिट, पटना समेत 6 जिलों में उपलब्ध होगी पैलीएटिव केअर की सुविधा

* स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर की जांच और जागरुकता विशेष अभियान का किया शुभारंभ
* 10 फरवरी तक सभी जिलों में कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन


पटना। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कैंसर की स्क्रीनिंग और जागरूकता के लिए शुक्रवार को विशेष अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत राज्य के 14 जिलों में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर के सहयोग से मुंह के कैंसर, गर्भाशय के मुख के कैंसर और स्तन के कैंसर की जांच, उससे बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर सचिव डॉ. कौशल किशोर, डॉ. राजेश कुमार, नमित कुमार, डॉ. रविकांत सिंह आदि मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बाद में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2022-23 में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर के सहयोग से कैंसर स्क्रीनिंग प्रदेश के सभी जिलों में विस्तारित की जानी है। वीम्स, एसकेएमसीएच, जीएलएनएमसीएच, सीएमसीएच और पूर्णिया मेडिकल कालेज अस्पताल में कीमोथेरेपी यूनिट की स्थापना करने का लक्ष्य है। साथ ही मुजफ्फरपुर, पटना, बेगूसराय, भागलपुर, सिवान और नालंदा में पैलिएटिव केअर की सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य है। ट्यूमर की जांच के लिए मुजफ्फरपुर में जेनॉमिक लैब की स्थापना, 100 बेड का मॉड्यूलर डे केअर वार्ड का बनाया जाना और पीजी एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए कैंसर का प्रशिक्षण की व्यवस्था एसकेएमसीएच में किया जाना है।


उन्होंने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पर 4 से लेकर 10 फरवरी तक सभी जिलों के सदर, अनुमंडलीय अस्पतालों, समुदायिक, प्राथमिक, अरीरिक्त प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर नि: शुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शिविर में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को कैंसर की जांच के साथ-साथ स्तन और मुंह के कैंसर समेत अन्य बीमारियों के कारणों, लक्षणों एवं बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। शिविर में सामान्य कैंसर के संदिग्ध लोगों को आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एम्स, और महावीर कैंसर संस्थान में इलाज के लिए रेफर किया जाएगा। आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एम्स, और महावीर कैंसर संस्थान में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि गैर संचारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए एपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत राज्य एवं जिला स्तर पर एनआईडी सेल का गठन किया गया है। सभी जिलों में सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अनुमंडलीय स्तर पर एनआईडी क्लीनिक में आने वाले 30 वर्ष या उससे अधिक आयु के अभी लोगों की तीनों प्रकार के सामान्य कैंसर की पहचान की जाती है। वर्ष 2018-19 से 2021-22 के जनवरी माह तक कुल 15835 मुंह के कैंसर, 2925 स्तन कैंसर और 1632 गर्भाशय के मुख के कैंसर की जांच की गई।

You may have missed