नरेंद्र मोदी के झांसे में अब बिहार की जनता नहीं आने वाली है : अरुण यादव

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने जमुई में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चुनावी जनसभा को फ्लॉप-शो बताते हुए का कि भाजपा-एनडीए ने भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंकी थी फिर भी भीड़ नहीं जुटी। जमुई की चुनावी सभा में नरेंद्र मोदी जी वंशवाद और परिवारवाद पर बोलने से जिस प्रकार शर्माए इसी प्रकार आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार पर भी बोलने से शर्माएंगे। भाजपा-एनडीए बिहार में 14 लोकसभा क्षेत्रों में वैसे उम्मीदवार खड़े किए हैं जो कि राजनीतिक परिवार से हैं। मोदी जी देर से ही सही लेकिन समझते जा रहे हैं कि परिववाद और भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा सबसे ज्यादा भाजपा-एनडीए में ही है। यादव ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदीं जी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। विदेशो से कालाधन लाकर प्रत्येक परिवार के खाते में 15 -15 लाख लाख रुपया देने का वादा किया था। महंगाई कम करने का वादा किया था। किसानों की आय दोगुना करने सहित कई वायदा किया था। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने विगत 10 वर्षों के शासनकाल में एक भी वायदा पूरा नहीं किया। काठ की हांडी एक बार चढ़ती है, बार बार नही चढ़ती है। मोदी सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है। भाजपा और नरेंद्र मोदी जी के झांसे में अब बिहार की जनता नहीं आने वाली है। बिहार का 40 का 40 सीटें इंडिया गठबंधन के झोली में देने के लिए जनता तैयार बैठी है। इस लोकसभा चुनाव में एनडीए का सूपड़ा साफ होगा।

About Post Author

You may have missed