बिहार में कोरोना से 25 वीं मौत,जमुई का रहने वाला था मृतक,गिद्धौर के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती था

पटना। कोरोना महाआपदा के काल में अनलॉक-1 के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की मौत की खबर ने उन्हें झकझोर के रख दिया।इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 25 हो गई है। कोरोना से मरने वाले मरीज की कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।जिस व्यक्ति की मौत हुई वह मुंबई के पार्लेबीले में फल और सब्जी बेचता था।राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के कारण मुंबई से 22 मई को यह श्रमिक ट्रेन से जमुई आया था।मृतक को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक भवन में रखा गया था।इस संबंध में गिद्धौर अस्पताल के प्रभारी डॉ रामस्वरूप ने बताया कि कल मरीज को सांस लेने में तकलीफ हुई थी।तकलीफ ज्यादा बढ़ने की वजह से उनको रात में ही पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया था।लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।जिसके वजह से शेखपुरा के पास में उनकी मौत हो गई।अचानक तबीयत खराब होने के बाद उससे इलाज के लिए जमुई से पटना के पीएमसीएच भेजा गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। मरने वाले की उम्र 65 साल था।वह जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था।इसकी सिविल सर्जन ने भी कोरोना से मौत की पुष्टि कर दी है। बिहार में अब तक कोरोना से 25 लोगों की मौत हो चुकी है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सीतामढ़ी के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है. खगड़िया में अब तक सबसे ज्यादा 3 लोगों की मौत हुई है।इसके अलावा पटना, सीतामढ़ी, सीवान, बेगूसराय, भोजपुर और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है।इसके अलावा भागलपुर, मधेपुरा, जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है।इसमें अब जमुई जिला का मरीज की भी मौत हो गई है।

About Post Author

You may have missed