खुशखबरी : बिहार के 4050 अतिथि शिक्षकों के वेतन के लिए 117 करोड़ जारी

पटना। बिहार के  अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 4050 अतिथि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 117 करोड़ 27 लाख 45 हजार रुपए जारी कर दिया है। इस बाबत शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने मंगलवार को महालेखाकार को पत्र भेजा।
बता दें जिला पारिषद व विभिन्न नगर निकायों के राजकीय, राजकीयकृत व समग्र शिक्षा अभियान के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन होने तक अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जा रही है। अतिथि शिक्षकों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के पारिश्रमिक के लिए 101 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत हैं। 2019-20 में अतिथि शिक्षकों के बकाया पारिश्रमिक के लिए 16 करोड़ 15 लाख 95 हजार जारी किए गए हैं। अतिथि शिक्षकों को हर दिन एक हजार रुपए और प्रतिमाह 25 हजार रुपए भुगतान का प्रावधान है। गणित, अंग्रेजी, विज्ञान विषयों में शिक्षकों की कमी के कारण उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक रखे गए हैं।

About Post Author

You may have missed