विकास के नाम पर ढोंग मचाना बंद करे बिहार सरकार : कांग्रेस

पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि जन अपेक्षाओं का गला घोंटने वाली यह बजट है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना धरातल से दूर हवा में सफल उड़ान भर रही है, लेकिन उसकी सफलता का झूठी दंभ राजग सरकार भर रही है।
डॉ. झा ने कहा कि शिक्षकों को उचित वेतनमान, उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक बजट और राज्य के सरकारी कर्मचारियों को उचित समय से वेतन भुगतान के लिए कोई जिक्र नहीं किया गया। कहा कि विकास के नाम पर ढोंग मचाना बिहार सरकार बंद करें और छात्रों-युवाओं और महिलाओं के लिए इस बजट में कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा में भ्रष्टाचार हावी है तो विभागों में आम लोगों का काम बगैर नजराना दिए नहीं हो पाता। शिक्षा पर न कार्य हो रहा है और न ही विश्वविद्यालयों में शिक्षकों व स्कूलों में शिक्षकों को बहाली किया जा रहा है। उन्होंने बिहार के बजट को ऊंची दुकान, फीकी पकवान बताया।
