BIHAR : बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा नदी का जलस्तर स्थिर

पटना। वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद करते हुए आपदा प्रबंधन के अपर सचिव रामचंद्र डू एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने बिहार के विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी।
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने बताया कि अभी कोसी नदी का जलस्त्राव 2,20,185 क्यूसेक है, जबकि गंडक नदी का जलस्त्राव 2,27,000 क्यूसेक है। इसकी प्रवृत्ति घटने की है। बक्सर से लेकर कहलगांव तक गंगा नदी का जलस्तर स्थिर है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है। बूढ़ी गंडक नदी मुजफ्फरपुर में स्थिर है, जबकि समस्तीपुर, रोसड़ा और खगड़िया में इसके जलस्तर में वृद्धि हो रही है और इसमें और वृद्धि होने की संभावना है। ढ़ेंग में बागमती नदी के जलस्तर में कमी हो रही है, जबकि कनसार और कटौंझा में इसके जलस्तर में वृद्धि हो रही है। बेनीबाद में बागमती नदी के जलस्तर में घटने की प्रवृत्ति है, जबकि दरभंगा के हायाघाट में इसकी प्रवृत्ति बढ़ने की है। आगामी 24 घंटे में इसके जलस्तर में 6 से 9 सेंटीमीटर की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। उन्होंने बताया कि नेपाल के इलाके में बारिश होने से महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है लेकिन अभी ये खतरे के निशान से नीचे है। अगले 24 घंटे में गंडक, बागमती और महानंदा नदी के नेपाल प्रभाग में 60 एमएम से 100 एमएम, जबकि कमला और कोसी नदी के जलग्रहण क्षेत्र में 20 एमएम से 40 एमएम तक बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसी तरह बिहार प्रभाग में महानंदा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में 60 एमएम से 100 एमएम बारिश होने का पूर्वानुमान है। किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार के अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंधों की सतत निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है।
26 राहत शिविरों में कुल 22,997 लोग आवासित
वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 11 जिले के कुल 101 प्रखंडों की 837 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। बने 26 राहत शिविरों में कुल 22,997 लोग आवासित हैं। उन्होंने बताया कि 808 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 4,19,433 लोग भोजन कर रहे हैं। आज और कल बिहार तथा नेपाल में बारिश की संभावना है।
