गोवा में कांग्रेस में बड़ी फूट : 11 में से 8 विधायकों की बीजेपी में शामिल होने की खबर, शाम को हो सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस

गोवा। देश में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा कर रही है वहीं गोवा से कांग्रेस में बड़ी फूट की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के टिकट पर चुनकर आए 11 में 8 विधायकों के बीजेपी से जुड़ने की खबर है। जो विधायक बीजेपी से जुड़े हैं उनमें पूर्व सीएम और मडगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक दिगंबर कामत, कलंगुट सीट से कांग्रेस विधायक मायकल लोबो ,उनकी पत्नी और अंजुना सीट से विधायक दिलायला लोबो,एमएलए केदार नाइक और राजेश फलदेशाई के नाम बताए जा रहे हैं।
आज शाम बीजेपी कर सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस
जानकारी के मुताबिक आज शाम सीएम प्रमोद सावंत और गोवा बीजेपी के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े आठों बागी कांग्रेस विधायकों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। 11 में से 8 विधायकों के जाने के बाद गोवा कांग्रेस के पास सिर्फ 3 विधायक बचेंगे जिसके कारण बागियों पर दलबदल कानून नहीं लगेगा और वो बीजेपी पार्टी में विलय कर सकेंगे। इनमे से कुछ को मंत्री बनाया जा सकता है।

About Post Author

You may have missed