पटना में पुलिस की बड़ी कारवाई : शराबियों के जंगुल से 5 डांसर्स को पुलिस ने छुड़ाया, दो शराबी गिरफ्तार

पटना। फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस ने स्टेज पर डांस करने वाली 5 डांसरों को गुरुवार की देर रात शराबियों से मुक्त कराया। साथ ही पुलिस ने 2 शराबियों को भी गिरफ्तार किया है। वही शुक्रवार को गिरफ्तार शराबियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। बता दे की लड़कियां डांस करने बिहार के बाहर से आईं थी। स्टेज डांसर ने आरोप लगाया कि डांस करने के बहाने कुछ युवकों द्वारा उनके साथ शराब के नशे में छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया। उन्होंने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाना को दी। वही उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबियों से 5 स्टेज डांसर लड़कियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। वही यह पूरी घटना फुलवारीशरीफ के फुलिया टोला की है। फुलिया टोला निवासी कुछ युवकों द्वारा बिहार के बाहर मुंबई, कोलकाता, कानपुर सहित छपरा से 5 स्टेज डांसर को घर के कार्यक्रम के लिए बुलाया था। बताया गया कि इसी क्रम में देर रात हो जाने के बाद कुछ युवकों द्वारा शराब के नशे में स्टेज डांसरों से छेड़छाड़ और गलत करने का प्रयास किया जाने लगा।

स्थिति को भागते हुए स्टेज डांसरों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी। वही सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शराबियों से 5 स्टेज डांसर लड़कियों को मुक्त कराया। पुलिस ने इसके साथ ही 40 वर्षीय पुरुषोत्तम कुमार और 35 वर्षीय विश्वकर्मा कुमार को गिरफ्तार किया है। फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक नौबतपुर के निवासी हैं। वही मुक्त कराई गई लड़कियों में मुंबई, कोलकाता और छपरा की एक-एक लड़कियां थी, जबकि कानपुर की 2 लड़कियों को स्टेज प्रोग्राम करने के बहाने कुछ युवकों द्वारा उसके साथ गलत करने का प्रयास किया जा रहा था। वही उन्होंने बताया कि मुक्त कराई गई सभी लड़कियों को वापस उनके घर भेज दिया गया है, जबकि शराब के नशे में गिरफ्तार 2 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

About Post Author

You may have missed