जदयू खेमे में जल्द होगी बड़ी टूट, कई विधायक और सांसद भाजपा के संपर्क में हैं : तारकिशोर प्रसाद

  • जदयू की नींव हिल चुकी, उसका वोट बैंक अब बीजेपी के तरफ़ शिफ्ट कर चुका है : सम्राट चौधरी

पटना। नए साल में बिहार की सियासत में हलचल तेज है। बिहार बीजेपी के दो बड़े नेताओं ने दावा किया कि बहुत जल्द बिहार में राजनीतिक खेल हो सकता है क्योंकि जदयू के कई सांसद और विधायक बीजेपी के संपर्क में है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जदयू नेताओं के पास भाजपा में आने के सिवा कोई विकल्प नहीं है। इतना ही नहीं बीजेपी नेता का तो यहां तक दावा है कि थोड़ा इंतज़ार कर लीजिए जल्द ही बिहार की राजनीतिक तस्वीरें साफ़ हो जाएगी। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया है कि जदयू के कई विधायक और एमपी बीजेपी के संपर्क में है। बहुत जल्द जदयू में बड़ी टूट होगी। बीजेपी नेता ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष की ओर से राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार मान लिया है, इसलिए अब जेडीयू के नेता और सांसदों को अपने फ्यूचर की टेंशन सता रही है। तारकिशोर प्रसाद ने साफ-साफ कहा है कि जेडीयू नेता आशंकित हैं। यही कारण है कि जेडीयू के कई सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं।
जदयू की नींव हिल चुकी, उसका वोट बैंक अब बीजेपी के तरफ़ शिफ्ट कर चुका है : सम्राट चौधरी
वहीं नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू की नींव हिल चुकी है। उसका वोट बैंक अब बीजेपी के तरफ़ शिफ्ट कर चुका है। इस वजह से जदयू के नेता परेशान हैं और अब उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। ऐसे में उनके सामने विकल्प के तौर पर बीजेपी ही दिख रही है, क्योंकि विधायक से लेकर एमपी तक राजद के विरोध में जीत कर आए थे। अब जब नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सत्ता सौपने की तैयारी में है। सम्राट चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सत्ता सौपने की तैयारी में हैं। लेकिन जदयू के विधायक और सांसद इस बात को लेकर तैयार नहीं हो रहे हैं। उनके सामने बीजेपी के अलावा कोई रास्ता नहीं है। क्योंकि बीजेपी उनके लिए स्वाभाविक सहयोगी पार्टी है। सम्राट चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि थोड़ा इंतज़ार कर लीजिए जल्द ही बिहार की राजनीतिक तस्वीरें साफ़ हो जाएगी। ऐसे में बिहार बीजेपी के दो बड़े नेताओं के दावे के बाद ठंढ के मौसम में भी सियासी गर्मी बढ़ गई है।

About Post Author

You may have missed