भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी को परेशान करने वाले शख्स पर मुंबई साइबर सेल ने मामला दर्ज किया

पटना।भोजपुरी सिने जगत की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी के आत्महत्या के इरादे से संबंधित पोस्ट डालने के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें परेशान करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।दरअसल भोजपुरी सिने जगत की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी को लंबे अरसे से एक शख्स सोशल प्लेटफॉर्म पर अश्लील तथा निजी टिप्पणी कर परेशान करता था।हालांकी वह शख्स टारगेटेड पोस्ट पर रानी चटर्जी का नाम नहीं लिखता था।इसलिए रानी चटर्जी के द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी मुंबई साइबर सेल ने शिकायत यह कह कर दर्ज नहीं किया कि इसमें आपका नाम नहीं लिखा है।मगर पिछले 30 जून को रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया में बेहद ही निराशाजनक पोस्ट करते हुए लिखा था की ‘उस शख्स के हरकतों का सामना करते करते हुए पूरी तरह से थक चुकी है तथा अब कभी-कभी उनका मन आत्महत्या करने के लिए करता है।रानी चटर्जी ने अपने पोस्ट में कहा था की’ मैं बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो चुकी हूं अक्सर में स्ट्रांग बने रहने की और पॉजिटिव बने रहने की बात करती हूं,लेकिन अब और नहीं हो पा रहा है।यह आदमी कई सालों से मेरे बारे में ना जाने कितनी गंदी-गंदी बातें फेसबुक पर लिख रहा है।मैंने बहुत इग्नोर करने की कोशिश की।मैंने कई लोगों से बात की पर सब ने कहा की इग्नोर करो,लेकिन मैं भी तो इंसान हूं।’ रानी चटर्जी ने उसी पोस्ट में यह भी लिखा था की ‘अब मैं हताश हो चुकी हूं।अब हिम्मत नहीं बची है,तो क्या मैं आत्महत्या कर लूं।’लेकिन अब रानी चटर्जी के शिकायत पर मुंबई साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है।उम्मीद जताई जा रही है कि साइबर सेल उस शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।बताते चलें कि हाल ही में एक वयस्क मूवी मस्तराम में काम करके रानी चटर्जी चर्चा में आई है।

About Post Author

You may have missed