October 29, 2025

भागलपुर में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की,पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया आरंभ

भागलपुर। प्रदेश के भागलपुर जिले से हत्या की वारदात सामने आई है।जिले के सबौर-जमसी पथ पर ललमटिया पुल के पास कृषि महाविद्यालय के  बाउंड्री वॉल के गड्ढे में मायागंज निवासी मुकेश यादव के पुत्र दीपक कुमार 19 का शव बरामद किया गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया।शव की पहचान जेब मे पड़े आधार कार्ड से हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने युवक के सीने में गोली मार कर हत्या की है।मौके पर सबौर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी सहित अन्य पदाधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल की जांच कर रहे हैं।घटना के बाद इलाके में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।मृतक के शव को देखने वालों की लंबी कतार लग गयी।इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले के कारणों का जांच करने में लगी हुई है।पुलिस के अनुसार से करें युवक के कातिल पुलिस के शिकंजे में होंगे।

You may have missed