बेटे के शव को सीने से लगाए भटकती मां का वीडियो ट्वीट कर तेजस्वी यादव ने बदहाल व्यवस्था की कलई खोली

पटना।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट में जहानाबाद की एक वीडियो को साझा करते हुए प्रदेश की नीतीश सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है।जहानाबाद का वह वीडियो,जिसमें मां अपने तीन वर्षीय मासूम के शव को लेकर सड़कों पर बदहवास भटक रही थी,को ट्विटर अकाउंट में शेयर करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था ही आईसीयू में मरणासन्न अवस्था में चली गई है।नेता प्रतिपक्ष ने बच्चे की मौत पर तड़पती-छटपटाती मां का वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है। इस वीडियो के साथ नेता प्रतिपक्ष यादव ने उल्लेख किया है कि मुजफ्फरपुर कांड के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने बिहार के नीतीश सरकार को ऐसे ही अमानवीय, असंवेदनशील और बेशर्म नहीं कहा था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लगता ही नहीं कि प्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री भी है।तेजस्वी यादव ने जिस वीडियो को शेयर किया है

वह जहानाबाद का वीडियो बताया जाता है।अरवल में एक बच्चे के अस्वस्थ होने के बाद उसे जहानाबाद रेफर किया गया था। जहां जहानाबाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया।मगर जहानाबाद में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण वह महिला अपने बच्चे को पटना नहीं ला सकी। इस क्रम में बच्चे की मौत हो गई तथा वीडियो में वह मां अपने बच्चे को सीने से लगाए बदहवास सड़कों पर भटकती हुई दिखती है। इस वीडियो के वायरल होने से सही मायने में प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली सामने आ गई है।

About Post Author

You may have missed