बेगूसराय में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय।बढ़ते अपराध को लेकर बिहार पुलिस भी एक्शन में आ गई है। बेगूसराय में जिला पुलिस तथा एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन में टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बेगूसराय पुलिस तथा एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से एक बड़े हथियार तस्कर को बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के जीरोमाइल गोलंबर के पास ओम प्रकाश कुमार नामक हथियार तस्कर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक को सूचना मिली थी कि ओमप्रकाश पटना से हथियारों की खेप लेकर बेगूसराय पहुंचने वाला है। इसके बाद एसटीएफ ने बेगूसराय पुलिस के साथ मिलकर योजना बनाई। योजना के तहत जीरोमाइल गोलंबर के पास जबरदस्त घेराबंदी की गई।चेकिंग के क्रम में हथियार तस्कर ओम प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार हथियार तस्कर के पास से चार पिस्टल 55 जिंदा कारतूस 3 मैगजीन समेत मोबाइल बरामद हुआ है।एसटीएफ गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है। एसटीएफ का दावा है कि पूछताछ के बाद हथियार तस्करी से जुड़े बड़े सिंडिकेट को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।note- (चित्र सांकेतिक है)

You may have missed