झारखंड में मिला भाजपा को मुंहतोड़ जवाब : चित्तरंजन गगन

पटना। झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार के विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त कर लेने पर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने खुशी जाहिर करते हुए झारखंड की गठबंधन सरकार को बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि विश्वास मत के दौरान सरकार के  पक्ष में 47 वोट पड़े जबकि विरोध में मात्र 29 हीं वोट डाले गए। चंपई सरकार के गठन के साथ हीं भाजपा द्वारा तरह-तरह के अफवाहें फैलाई गईं जो निराधार साबित हुई। राजद प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करनेवालों को भरपूर जवाब मिल गया है। केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड सरकार को अस्थिर करने की जो साजिश रची वह नाकाम हो चुकी है। झारखंड में सरकार बनाने के लिए ईडी जैसी जांच एजेंसी की मदद के बाद भी भाजपा अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने  कहा कि देश मे जबसे भाजपा की सरकार आई है वह जहां भी इनकी सरकार नहीं है उन प्रदेशों में जांच एजेंसियों की मदद के साथ हीं जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त कर उस सरकार को अस्थिर करने की साजिश करती रही है। इसके अनेक उदाहरण मौजूद हैं, लेकिन झारखंड में इनकी दाल नहीं गली। नफरत और घृणा की राजनीति करने वाली और केंद्रीय एजेंसियों की मदद लेकर अस्थिरता फैलाने वाली भाजपा की सरकार को हर जगह से अब मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। यह जब-जब साजिश करेंगे उनकी साजिश इसी प्रकार विफल की जाएगी।

About Post Author

You may have missed