कोई बिहार आए चाहे ना आए लेकिन इतना तय है कि अब देश में बदलाव जरूर आएगा : उपमुख्यमंत्री

  • तेजस्वी बोले, बिहार में सब को आने की पूरी आजादी है, यहां किसी के आने से हम लोगों को कुछ फर्क नहीं पड़ेगा

पटना। बिहार में आगामी 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक होनी है। इस बैठक में देश की तमाम विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। वहीं, बिहार के सीएम के अगुआई में बुलाई गई इस बैठक को लेकर भाजपा के तरफ से कई बड़ी आरोप भी लागए जा रहे हैं साथ ही साथ इसी महीने पीएम मोदी के भी आगमन को लेकर बातें कही जा रही है। अब इन तमाम बातों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि- किसी को भी बिहार आने से मना नहीं है, आने दिगिए न भाई, इससे क्या ही फर्क पड़ने वाला है। वही बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि आगामी 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है उसको लेकर भाजपा काफी हमलावर है। इस बैठक के बाद पीएम मोदी के भी बिहार आगमन की बातें कही जा रही है तो इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि आने दीजिए न भाई किसी को मना है, लोकतंत्र है कोई भी कहीं भी आए – जाएं। इसमें क्या समस्या है।
देश की जनता उनको सत्ता से इस बार बाहर जरूर कर देगी : तेजस्वी यादव
जब तेजस्वी यादव से वापस से जब यह सवाल किया गया कि आपलोगों की बैठक के बाद ही पीएम मोदी के आगमन की वजह क्या हो सकती है तो उन्होंने कहा कि – आने दीजिए न भाई एक्टिव होने दीजिए न भाई। हमलोग जिस दिन से साथ आए हैं, जिस दिन से महागठबंधन सरकार बनी है और भाजपा बाहर हुई है तबसे वो लोग आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डरे हुए हैं। ये डर उनके अंदर से निकल ही नहीं रहा है। अब डर उनका निकलेगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन इतना तय है कि देश की जनता उनको सत्ता से इस बार बाहर जरूर कर देगी। नीतीश कुमार पिछले नौ महीने से देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम में लगे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार सहित कई नेताओं से मुलाकात की है। अब सीएम ने विपक्षी एकता को लेकर पटना में 12 जून को एक बैठक बुलाई है। इस महागठबंधन के द्वारा इस बैठक की तैयारी पूरे जोर शोर से शुरू कर दी गयी है।

About Post Author

You may have missed