क्रिकेट फेंस के लिए बड़ी खुशखबरी, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी

खेल। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। कोविड-19 पॉजि​टिव पाए जाने के बाद गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, अब भी उनका कोरोना ठीक नहीं हुआ है, लेकिन अब घर पर ही उनका इलाज चलेगा। पूर्व कप्तान गांगुली में अब कोरोना के हल्के लक्षण रह गए हैं और इसी वजह से उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने का फैसला किया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि यह पूर्व कप्तान चिकित्सकों की देखरेख में घर पर ही आइसोलेशन में रहेंगे और वह कोविड के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित नहीं थे। अस्पताल के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हमने आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। उन्हें अगले एक पखवाड़े तक चिकित्सकों की निगरानी में घर में ही रहना होगा। उसके बाद आगे के उपचार पर फैसला किया जाएगा।

सोमवार को अस्पताल में हुए थे भर्ती

गांगुली को सोमवार को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था, ‘सौरव स्टेबल हैं, इस साल की शुरुआत में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी तो इसीलिए एहतियात के तौर पर उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इसी साल की शुरुआत में गांगुली को दिल से जुड़ी समस्या के चलते दो बार हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। गांगुली ने मार्च में काम पर वापस लौटे थे। गांगुली कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। भारत में अचानक से कोविड-19 के केस बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में केंद्र सरकार भी लगातार लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही है।

About Post Author

You may have missed