विधायक द्वारिकानाथ सिंह को 15वीं पुण्यतिथि पर किया गया याद

बाढ़। बाढ़ के 1972–77 तक लोकप्रिय विधायक रहे प्रखर गाँधीवादी स्वाधीनता सेनानी ठाकुर द्वारिकानाथ सिंह जी की 15वीं पुण्यतिथि पर बाढ़ नगर के ऐतिहासिक कांग्रेस मैदान में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर उनके कालजयी व्यक्तित्व और आदर्श कृतित्व को शिद्दत से याद किया गया। स्वागत और संयोजन स्वर्गीय ठाकुर साहब के छोटे पुत्र सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय कुमार सिंह ने किया। अध्यक्षता शिक्षाविद् वीरेन्द्र सिंह ने की।

समारोह को मुख्य अतिथि एएनएस कालेज के प्राचार्य डाक्टर नरेन्द्र दूबे, पटना जिला कांग्रेस ग्रामीण पूर्वी के अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर, राजद नेता राजीव कुमार चुन्ना, जन अधिकार पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष श्यामदेव सिंह चौहान, जद एकीकृत के स्थानीय अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर शंकर सिंह, मोकामा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सरदार गुरुजीत सिंह, भौतिकी के पूर्व प्राध्यापक डाक्टर देवेन्द्र सिंह, किसान सत्येन्द्र सिंह, अथमलगोला प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, पंडारक प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष अमोद कुमार सिंह मुखिया, भाजपा नेता अशोक बाबू, बख्तियारपुर एएनएस उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार, दीन दयाल सिंह उच्च विद्यालय रुपस के पूर्व प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार , महान स्वतंत्रता सेनानी और बाढ़ तथा बख्तियारपुर के दिवंगत विधायक पंडित रामयत्न सिंह के बड़े पुत्र किसान नेता रामसागर सिंह, बेलछी प्रखंड राजद अध्यक्ष सकलदेव यादव एवं पटना जिला कांग्रेस ग्रामीण पूर्वी के सचिव दिनेश सिंह यादव आदि वक्ताओं ने संबोधित करते हुए दिवंगत ठाकुर साहब को सबको साथ लेकर चलने वाला नेता बताया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नाटककार व समाजसेवी बालमुकुंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पटना जिला के निर्वाचित महासचिव मोहम्मद आरिफ नवाज, छात्र नेता केशव कुमार, किसान नेता राधेश्याम सिंह, कांग्रेस सेवा दल के पटना जिला के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, कांग्रेस के युवा नेता अमित कुमार सोलंकी, स्वर्गीय ठाकुर साहब के बड़े पुत्र विनोद कुमार सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सियासी दलों के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

About Post Author

1 thought on “विधायक द्वारिकानाथ सिंह को 15वीं पुण्यतिथि पर किया गया याद

  1. Pingback: itsMasum.Com

Comments are closed.

You may have missed