स्वच्छ भारत व नशामुक्त समाज का संदेश दे रहे एनसीसी, देखें वीडियो

बाढ़। नौका अभियान 2018 के तहत पटना से भागलपुर तक बिहार एवं झारखंड के एनसीसी कैडर बिहार लेवल यूनिट के लड़के एवं लड़कियों का जत्था नौका विहार करते बाढ़ पहुंचा। इन लोगों का उद्देश्य आम लोगों को एकता और अनुशासन, स्वच्छ गंगा, स्वच्छ भारत, पयार्वरण बचाओ एवं नशा मुक्त समाज के बारे में बताना है। इसकी अगुवायी कमांडेंट कुमार धीरज कर रहे हैं।

एनसीसी कैडटों के साथ बाढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमति शकुंतला देवी, वार्ड पार्षद राजीव कुमार चुन्ना, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार उर्फ गाय माता, पन्ना पासवान, रामानुज उर्फ गोरे लाल, संजय कुमार, रवि कुमार विद्यार्थी के अलावा नगर परिषद के सभी पदाधिकारी, जमादार, सफाईकर्मी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सवेरा मोड़ पर एनसीसी लड़कियों ने एक नुक्कड़ नाटक स्वच्छता किस तरह से लागू करना चाहिए, इसका मंचन किया।

You may have missed