मधुबनी में प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 1565 बोतल को पुलिस ने किया जब्त

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले के पंडौल में सकरी थाना ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप की 1565 बोतल लेकर जा रहे दो तस्करों को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक सफेद कार से कुछ लोग भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप की बोतलें लेकर जा रहा है। इसके बाद सूचना मिलते ही एसआई विमल कुमार सिंह व सपन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एनएच 57 किनारे स्थित सूर्या ढाबा के पास पहुंचे। जहां सफेद रंग की एक हौंडा कार खड़ी थी। इसके बाद पुलिस वाहन को आते देख कार से उतरकर दो व्यक्ति भागने लगे, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के परवाहा निवासी ओम प्रकाश यादव के पुत्र अंशराज उर्फ नीतीश तथा तरावे निवासी लक्ष्मण मेहता के पुत्र रवि रोशन के रूप में हुई।
प्रतिबंधित दवा की कुल 1565 शीशी जब्त
बता दें आरोपियों से कार की डिक्की व पीछे की सीट पर छिपाकर रखे हुए आठ प्लास्टिक के बोरे में बंद बोतलें मिली। बोरों को खोलकर देखा गया तो उसमें प्रतिबंधित विसकॉफ कफ सीरप के 100 मिली वाली कुल 1565 बोतलें मिली। जिसकी कुल मात्रा 156.5 लीटर है। धंधेबाजों से आवश्यक कागजातों की मांग की गई। लेकिन, दोनों व्यक्तियों ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ के क्रम में उन लोगों ने बताया कि वे लोग उक्त प्रतिबंधित कफ सीरप का नशीली पदार्थ के रूप में खरीद बिक्री का धंधा करते हैं। बरामद कफ सीरप की बोतलों व कार को जब्त कर लिया गया। दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed