बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 लाख 25 हजार रुपए प्रदान किया,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया सराहना

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी पर लॉक डाउन के बीच आज सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक में से एक बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा बिहार में मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 लाख 25 हजार रुपए प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि देश-प्रदेश अभी कोरोना वायरस के महामारी से जूझ रहा है।ऐसे समय में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए मदद की सराहना की जा रही है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र पटना मुख्य शाखा के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार उपाध्याय ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को चेक सौंपा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के तरफ से चेक तथा एनईएफटी के माध्यम से कुल 23 लाख 25 हज़ार रुपए प्रदान किया गया।इस वैश्विक महामारी की घड़ी में बैंक द्वारा सहायता प्रदान की गई राशि पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रति सराहना व्यक्त की। इस अवसर पर बैंक मुख्य शाखा के तरफ से दिलीप शर्मा एवं श्याम नारायण भी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed