आज शाम तक जारी हो सकता है बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम, एलएनएमयू की वेबसाइट रिजल्ट चेक कर सकेंगे परीक्षार्थी

पटना। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए आठ अप्रैल को आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम 17 अप्रैल यानी सोमवार को प्रकाशित होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से 21 अप्रैल को रिजल्ट प्रकाशित करने की तिथि पूर्व से घोषित है। हालांकि, कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा की जा रही लगातार मानीटरिंग के कारण तय तिथि से पूर्व ही राज्य नोडल केंद्र की ओर से ओमएमआर सीट स्कैन करने समेत अन्य सभी गोपनीय कार्य पूरे कर लिए गए हैं। पिछले साल भी निर्धारित तिथि से पूर्व परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ था। इस बार भी निर्धारित तिथि से सप्ताहभर पूर्व परीक्षा परिणाम प्रकाशित हो सकता है। आठ अप्रैल को बिहार के 11 शहरों के 301 परीक्षा केंद्रों पर आवंटित 1,84,233 अभ्यर्थियों में 87,402 महिला एवं 74,517 पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जो भी परीक्षार्थी दो वर्षीय बीएड एंट्रेंस एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी की आॅफिशियल साइट की जांच कर सकते हैं। बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। महिलाओं के लिए 144 एवं पुरुषों के लिए 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शिक्षा शास्त्री के 255 अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा केंद्र दरभंगा शहर में बनाए गए थे। इसमें 194 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

About Post Author

You may have missed