सच्ची पत्रकारिता को डराने का प्रयास कर रही केंद्र सरकार : आप

पटना। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान देश के सामने सरकारी खामियों की असल तस्वीर रखने वाले दैनिक भास्कर ग्रुप पर केंद्र सरकार ने अपनी निगाहें टेढ़ी कर दी। देश भर में भास्कर समूह के कई दफ्तरों पर गुरुवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा। आईटी टीम ने भास्कर में काम करने वाले पत्रकारों के घरों पर भी रेड किया और दफ्तरों में मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर उन्हें बंधक बना लिया।
इनकम टैक्स विभाग के इस कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी, बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि सच्ची पत्रकारिता से केंद्र की सरकार डर गई है। कोरोना की दूसरी लहर में सरकार के बदइंतजामी को भास्कर समूह ने प्रमुखता से देश की जनता के सामने रखा था। बबलू ने कहा कि केंद की सरकार पूरी तरह तानाशाह हो गई है। सभी जानते हैं कि ‘सरकार जहां फसती है, वहां सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे विभाग को सच को दबाने व डराने के लिए आगे करती है। मोदी सरकार सच उजागर होने के बौखलाहट में इनकम टैक्स विभाग के दम पर सच्ची पत्रकारिता को डराने का प्रयास कर रही है।

About Post Author

You may have missed