पटना में आपसी विवाद में हथियार से बच्चे पर हमला, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

पटना। राजधानी पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद एक बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर हालत में बच्चे को झाड़ी में फेंक दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल को दनियावां अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रामलालपुर गांव में पवन कुमार एवं सिकंदर के बीच व्यापार को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को भी दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट की घटना हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी प्रतिशोध में बुधवार को पवन कुमार के पुत्र बादल कुमार(5) पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पवन और सिकंदर दोनों साथ में गिट्टी और बालू का कारोबार करते थे। कारोबार को लेकर ही दोनों के बीच विवाद हुआ है। हालांकि बच्चे की हत्या का प्रयास किसने किया, इसका अभी तक पता नहीं चल सकेगा। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव है। सुरक्षा की दृष्टि से शाहजहांपुर थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

About Post Author

You may have missed