मणिपुर में डबल इंजन वाली सरकार के छत्रछाया में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा : ललन सिंह

पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मणिपुर की घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में 56-56 इंच सीने वाली डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में मणिपुर के बहुसंख्यक शोषित वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यो। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर की घटना ने मानवता को शर्मसार करने वाली है। मगर पता नहीं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं…? विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री जी को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार क्यों नहीं दिखता है? डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस घटना पर अब प्रधानमंत्री जी को अपना मौनव्रत तोड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर की हिंसा नहीं रोकने को लेकर तीखा सवाल किया और पूछा कि देश के पूर्वोत्तर का एक राज्य जल रहा है और प्रधानमंत्री को वहां जाने की जरुरत महसूस नहीं हुई। दोनों प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि मणिपुर की हिंसा पर मौन व्रत धारण करने वाले पीएम को संसद के मानसून सत्र के पहले वहां की याद आयी है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में बड़ी तादाद में हिंदू महिलाएं और बेटियों के साथ हिंसा हो रही है लेकिन बीजेपी के ये फर्जी हिंदू नेता वहां हिंसा रोकने को लेकर एक शब्द भी नहीं बोलते।

About Post Author

You may have missed