अपराधग्रस्त नौबतपुर के कपड़ा व्यवसायी से अपराधियों ने मांगी दो लाख की रंगदारी

पटना। नौबतपुर थाना रोड स्थित ‘आराध्या’ कपड़ा दुकान के मालिक से बदमाशों ने दो लाख रुपया बतौर रंगदारी मांग किया है। और नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया है। इस बाबत जानीपुर थाना के सिमरा निवासी कपड़ा व्यवसायी राकेश कुमार उर्फ झप्पु ने अज्ञात बदमाश के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। रंगदारी की बात सुनते ही पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे । लिहाजा पुलिस तत्काल मामले की जाँच में जुट गयी । पीड़ित दुकानदार ने बताया कि मंगलवार की रात जब वह नौबतपुर स्थित दुकान बंद कर घर पहुंचा तो एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। और कहा कि अगर दुकान चलाना है, तो तुमकों दो लाख रंगदारी में देना होगा। नही देने पर समझ लेना।उसके बाद बुधवार की सुबह कपड़ा व्यवसायी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस व्यवसायी द्वारा बताये गये नंबर का सीडीआर खंगाल रही है। पुलिस के द्वारा विशेष ऑपरेशन कर नौबतपुर के कई अपराधियों को गिरफ्तार करने के बावजूद भी इलाके का अपराधी निरंतर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं। ज्ञात हो कि नौबतपुर इलाके के कुख्यात मुचकुंद का करीब छह माह पूर्व  ही एनकाउंटर हुआ है। जबकि उसके गिरोह के अधिकांश साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।इसके बावजूद कुछ अपराधी अभी लाकर में सक्रिय होकर रंगदारी की मांग कर रहे हैं

About Post Author

You may have missed