December 7, 2025

दशहरा-दीपावली पर महागठबंधन सरकार के द्वारा 20 लाख नौकरी और रोजगार दिए जाने की मंजूरी मिलना ऐतिहासिक कदम : राजद

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने युवाओं और जनता से किये वादे को नीतीश-तेजस्वी ने पूरा करने के लिए राज्य कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान किये जाने को ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताया। एजाज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बीजेपी से अलग होने के बाद जेडीयू ने राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनी। ज्ञात हो कि बिहार में सरकार बनने के पूर्व तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों  से वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो 10 लाख नौकरी देंगे ,वही महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी के अलावा 10 लाख रोगार के साथ 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया था। आज इस पर नीतीश के नेतृत्व मे  कैबिनेट ने मुहर लगा दी। इन्होने कहा कि आज नीतीश-तेजस्वी सरकार ने दुर्गा पूजा और दिपावली के मौके पर बिहारवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। महागठबंधन की सरकार ने नौकरी और रोजगार देने के ऐलान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरजमीन पर उतारा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी मंत्री मौजूद रहे। कैबिनेट की बैठक में 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का फैसला सरकार ने लिया है। यूं कहें कि जो वादा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता और युवाओं से किया था उसे पूरा करने की शुरुआत कर दी गयी है। कई विभागों मे रिक्तियों को आगे बढ़ाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है और बहाली राजस्व विभाग के माध्यम से शुरु कर दिया गया है।

You may have missed