विधानसभा सचिवालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों के लिए आज से करें आवेदन, 183 पदों पर होनी है बहाली

पटना। बिहार विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के 40 पद, चालक के 9 पद, कार्यालय परिचारी के 54 पद और सुरक्षा प्रहरी के 80 पदों पर यानी कुल 183 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इन पदों के लिए उम्मीदवार आज 1 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2024 और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। सुरक्षा प्रहरी को वेतन स्तर 3 (21,700 – 69,100 + नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्ते का वेतन मिलेगा। वही कार्यालय परिचारी को वेतन स्तर-1 (18,000-56,900+ नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्ते का वेतन मिलेगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर को वेतनमान वेतन स्तर-4 (25,500-81,100 + नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्ते का वेतन मिलेगा। ड्राइवर को वेतनमान वेतन स्तर-2 (19,900-63,200 + नियमानुसार अन्य अनुमान्य भत्ते का वेतन मिलेगा ऑफिस अटेंडेंट और ड्राइवर के लिए अभ्यर्थियों को 400 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वही एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए लगेगा। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 600 रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए डेढ़ सौ रुपए का आवेदन शुल्क लगेगा। सुरक्षा गार्ड के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपए है। एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे। जबकि ऑफलाइन के माध्यम से कैंडिडेट्स सिर्फ ई-चालान मोड से फीस जमा कर सकते हैं। इन खाली पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 01 जनवरी 2024 यानी आज से शुरू होगी। जबकि एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने आखिरी तारीख 21 जनवरी 2024 तक होगी। वहीं, उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस जमा करने के लिए दो दिनों का ज्यादा समय मिला है उम्मीदवार 23 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। कैंडिडेट्स को सिक्योरिटी गार्ड और डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए 10+2 यानी 12वीं पास होना जरूरी है। जबकि ऑफिस अटेंडेंट और ड्राइवर के लिए 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा ड्राइवर के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास एलएमवी और एचएमवी का ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

 

About Post Author

You may have missed