सीवान में मरीज की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़

सीवान। बिहार के सीवान जिलें में सोमवार की देर एक मरीज के इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है। इसके बाद अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर तोड़फोड़ की। घटना में बढ़ते बवाल को देखकर चिकित्सक थोड़ी देर के लिए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 60 वर्षीय वसीम अहमद का अचानक हार्ट अटैक की वजह से स्थिति गंभीर हो गई। घटना के बाद परिजन उन्हें लेकर आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके बाद उनकी लाश शुरू हुई लेकिन इलाज शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही उनकी मृत्यु हो गई।

इधर जैसे ही जानकारी मृतक के परिजनों को हुई उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मरीज की मृत्यु होने के बाद उनके परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ शुरू कर दी। कई टेबल कुर्सी उठाकर फेंक दिए। जिसके बाद बढ़ते हंगामा को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सक मौके से कुछ घंटों के लिए फरार हो गए। करीब 1 घंटे से अधिक समय तक चले हंगामा और तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया।

About Post Author

You may have missed