प्रत्यय अमृत बने बिहार के नए गृह सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना जारी

पटना। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया है। इसके बाद निर्वाचन आयोग के तरफ से कई प्रसाशनिक अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। ऐसे में  निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद बिहार सहित छह राज्यों में नये गृह सचिव तैनात किये गये हैं। इसके बाद बिहार में 1991 बैच के आइएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत नये गृह सचिव होंगे। निर्वाचन आयोग उन्हें गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर नीतीश के करीबी आईएएस डॉ एस सिद्धार्थ हटाए गए थे। प्रत्यय अमृत काफी तेज तर्रार ऑफिसर हैं। 1991 के बैच के अफसर प्रत्यय अमृत कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सत्ता के गलियारों में उन्हें सरकार के करीबी कहा जाता है। 27 जुलाई 2020 से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। वहीं, वे पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी 9 सितंबर 2021 से निभा रहे थे। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन की भी जिम्मेदारी थी। बिहार के गोपालगंज जिले में जन्म लेनेवाले प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंटमें जैसे रोड कनेक्टिविटी और विद्युत आपूर्ति जैसी अहम जिम्मेदारी संभाली है। राज्य सरकार में आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। दूसरी तरफ 1996 बैच की आइएएस अधिकारी वंदना डाडेल झारखंड की नई गृह सचिव बनायी गयी हैं। इससे पहले सोमवार को आयोग ने बिहार, झारखंड, गुजरात, उप्र, हिप्र, उत्तराखंड के गृह सचिवों को बदलने का आदेश दिया था।

About Post Author

You may have missed