नालंदा में आधा दर्जन कौओं की मौत से ग्रामीणों में हडकंप, सैंपल एकत्रित कर जांच में जुटा पशुपालन विभाग
नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के एक गांव में गुरुवार को आधा दर्जन कौओं की मौत से ग्रामीण भयभीत में हैं। वही यह पूरा मामला सिलाव प्रखंड अंतर्गत सिलाव डीह गांव का है। बता दे की ग्रामीणों ने इस बात की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सिलाव को दी गई। वही इसके बाद मौके पर पहुंची पशुपालन एवं वन विभाग की टीम ने सैंपल को एकत्रित कर अपने साथ जांच के लिए लैबोरेट्री ले गई। मौजूद ग्रामीण नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को अचानक उनके गांव में एक कौआ जमीन पर आ गिरा और उसकी मौत हो गई। जैसे ही वह घर से बाहर निकले तो वहां दो कौआ पूर्व से मरा पड़ा हुआ था। आसपास से पता चला कि करीब आधा दर्जन कौओं की मौत अलग-अलग जगहों पर गांव में हो चुकी है। वही कुछ कौओं पर पानी छिड़क कर उन्हें बचाया भी गया। ग्रामीण आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि किसी महामारी की वजह से कौओं पर यह आफत आई है। वहीं वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया है। वहां से कुछ सैंपल लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।


