पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने डीजीपी से पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा, आनंद मोहन से बताया जान का खतरा

पटना। पूर्व सांसद आनंद मोहन की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं। पहले जेल से रिहाई को लेकर आनंद मोहन के साथ ही बिहार सरकार को भी विपक्ष का तीखा वार झेलना पड़ा। इतना ही नहीं जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट 8 मई को सुनेगा। वहीं अब एक और मामले से आनंद मोहन विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने आनंद मोहन पर गंभीर आरोप लगाए है। अमिताभ कुमार दास ने आनंद मोहन से अपनी जान को खतरा बताया है। पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र मे लिखा है कि आनंद मोहन के द्वारा मेरी हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा है। मैंने खूंखार अपराधी आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की है। मुझे सूत्रों से पता चला है कि आनंद मोहन नो अपने शूटरों को मेरी हत्या की सुपारी दी है।मुझे कृष्णैया के पास भेजने की योजना है। आनंद मोहन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आशीर्वाद प्राप्त है। कृपया मुझे 48 घंटों के भीतर दो कार्बाइनधारी अंगरक्षकों की तैनाती दी जाए। मेरी हत्या होने पर सारी जिम्मेदारी बिहार सरकार की होगी। दास ने पटना हाईकोर्ट में आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में पीआईएल दायर किया है। डीएम जी कृष्णैया की पत्नी ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आनंद मोहन की रिहाई पर और उनपर एक और आरोप से खलबली मची है।

About Post Author

You may have missed