पटना निगम चुनाव के पूर्व मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, आप ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

  • बगैर परिसीमन में बदलाव किए मतदान केंद्र को एक दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर रहा है निर्वाचन विभाग

पटना। पटना निगम चुनाव के चार महीने पूर्व मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। निर्वाचन विभाग के कर्मचारी वरीय अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर बगैर परिसीमन में बदलाव किए मतदान केंद्र को एक दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश का कहना है कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर निर्धारित परिसीमन के आलोक में पटना नगर निगम के सभी वार्डों का गठन किया गया था तथा इसके अनुसार ही मतदान केन्द्र बनाए गये थे। जिसके अनुसार 2012 के नगर निगम चुनाव में बूथ संख्या- 266, 271 एवं 274 वार्ड संख्या-51 में था। इन तीनों बूथों के 3727 मतदाताओं ने वार्ड संख्या-51 के अपने निर्धारित बूथ पर मतदान किया था।
बबलू ने बताया कि इस वर्ष 5 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में वार्ड 51 के बूथ संख्या 271, 274 को वार्ड संख्या-50 में स्थानांतरित कर दिया गया है। 2017 के नगर निकाय से पूर्व बूथ संख्या 266, 278 एवं 283 को वार्ड 51 से काटकर वार्ड 50 में भेज दिया गया था।
बबलू प्रकाश ने आरटीआई के तहत चुनाव आयोग से सवाल किया है कि पटना नगर निगम वार्ड 50 और 51 के परिसीमन में बदलाव किस नियम के तहत किया गया है। बदलाव करने से पूर्व बिहार सरकार के सक्षम पदाधिकारी से आदेश प्राप्त किया गया है। वहीं वार्ड 51 के सामाजिक कार्यकर्ता बैजू लाल दास ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी से मिलकर ज्ञापन सौंपा है।

About Post Author

You may have missed