PATNA : प्रकाश पर्व पर कोरोना का साया, पटना साहिब के नगर कीर्तन समेत सभी आयोजन रद्द

पटना। बिहार में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसके तहत राज्य में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ नई बंदी लागू की। जिसमें स्कूलों, पूजा स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल पूरी तरह बंद रहेंगे। और सभी राजनीतिक, सामुदायिक, सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

वहीं अब खबर आ रही है कि पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पर निकलने वाला बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन और अन्य आयोजन को रद्द कर दिया गया है। अब सांकेतिक रूप से कुछ लोगों की मौजूदगी में धार्मिक रस्म किया जाएगा। यह निर्णय तख्तश्री कमेटी के पदधारियों, संगतों, जत्थेदार आदि की मौजूदगी में हुआ हैं।

पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व पर निकलने वाला बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन और अन्य आयोजन को रद्द कर दिया गया है। वही बता दे की पटना में गुरुगोविंद सिंह के 355 वे प्रकाश पर्व का आयोजन होना था। लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए सारे आयोजन को रद्द कर दिया।

About Post Author

You may have missed