सीमांचल में गरजे AIMIM प्रमुख : CM को लिया आड़े हाथ, ओवैसी ने कहा- नीतीश की हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से अधिक नहीं

पटना। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 2 दिनों के सीमांचल दौरे पर बिहार आए हैं। वही बिहार के सीमांचल में ओवैसी ने आज एक सभा को संबोधित करते हुए महागठबंन की सरकार व CM नीतीश के खिलाफ तीखा हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने BJP को मजबूत करने का काम किया है। वही उन्होंने कहा की पैसों की बदौलत महागठबंधन ने उनके विधायकों को जरूर खरीद लिया है, लेकिन जनाधार को कोई खरीद नहीं सकता है। ओवैसी ने कहा कि नीतीश की हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से अधिक नहीं है। बता दे की AIMIM प्रमुख ओवैसी 2 दिवसीय सीमांचल दौरे पर बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लिया। वही उन्होंने BJP को मजबूत करने के लिए नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। सीमांचल की जनता से माफी मांगते हुए ओवैसी ने कहा कि जिस जनाधार के साथ उन्होंने AIMIM के विधायकों को जिताया था, उसे दौलत के दम पर महागठबंधन ने खरीद लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि AIMIM मुसलमानों की पार्टी है, लेकिन वे भी सुन लें कि उनकी हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं है। ओवैसी ने सीमांचल की जनता से जो इंसाफ की लड़ाई का वादा किया था उस लड़ाई को किसी भी कीमत पर लड़ेंगे। उसी इंसाफ की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए वे सीमांचल के लोगों से मिलने के लिए आए हैं।

About Post Author

You may have missed