विधान परिषद में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी, राबड़ी देवी के नेतृत्व में पार्षदों का हंगामा

पटना। बिहार विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले आरजेडी के सदस्यों ने विधान परिषद पोर्टिको में जमकर की नारेबाजी। विधान परिषद में विरोधी दल का नेता मनोनीत होने के बाद पहली बार सदन पहुंची राबड़ी देवी ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ प्रदर्शन किया। उनके साथ उनके मुंहबोले भाई और विधान परिषद में विरोधी दल के सचेतक सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे। विधानसभा में विधायकों को धमकाने, सृजन घोटाले और अन्य मांगो को लेकर बिहार विधान परिषद की कार्रवाई शुरू होने से पहले आरजेडी के सदस्यों ने विधान परिषद पोर्टिको में जमकर की नारेबाजी। राबड़ी देवी और सुनील सिंह के नेतृत्व में आरजेडी विधायकों ने सृजन चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान परिषद के अंदर जिस तरह से विधायकों विधान पार्षदों को धमका रहे हैं, इससे साफ पता चलता है की दुर्भावना से ग्रसित मुख्यमंत्री विपक्ष को डरा रहे हैं। सुनील सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा देश में कोई भ्रष्टाचारी नेता नहीं है। विरोधी दल के नेता के रूप में विधान परिषद में दोनों भाई-बहन ने मोर्चा संभाल लिया है।

About Post Author

You may have missed