Big breaking-बैठक के बाद आज इस्तीफा दे सकते हैं सीएम नीतीश कुमार,आगे का ब्लू प्रिंट तैयार

पटना।(बन बिहारी) प्रदेश में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच बड़ी खबर सामने आ रहे है।विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि आज जदयू के विधायक दल की बैठक के उपरांत पार्टी के विधायकों तथा सांसदों को पूरी तरह से विश्वास में लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। विश्वस्त पार्टी सूत्रों ने दावा किया है कि भाजपा के मंत्रियों को बर्खास्त कर राजद तथा कांग्रेस से समर्थन लेने के फार्मूले पर विचार करने के बाद जदयू के शीर्ष नेतृत्व ने इससे बेहतर इस्तीफा देने के फार्मूले को ही उचित माना।इस्तीफे की अटकलें 2 दिन से लगाई जा रही हैं।अभी तक किसी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पार्टी सूत्रों के अनुसार आज जदयू के विधायकों का बैठक आहूत है।इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा को बड़ा राजनीतिक विस्फोट किया जा सकता है।इस बैठक में पार्टी के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा भविष्य की राजनीति की रूपरेखा तय की जाएगी।इतना ही नहीं पिछले दिनों बिहार में नीतीश सरकार को गिराने तथा जदय के साथ बड़े विश्वासघात की जो साजिश हो रही थी।इस बैठक में उस साजिश का भी परत दर परत खुलासा होगा।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले 2 दिनों से राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है।बिहार में एनडीए सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है।ऐसे में राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि आज सीएम नीतीश कुमार भाजपा के साथ छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं।यहां उल्लेखनीय है कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर जदयू तथा भाजपा के रिश्तो में खटास आई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान साफ तौर पर आरोप लगाया था कि आरसीपी सिंह के माध्यम से जदयू को नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश रची गई थी।उन्होंने नाम तो नहीं लिया मगर उनका इशारा भाजपा की ओर था।आज जदयू की होने वाली बैठक बहुत महत्वपूर्ण है इस बैठक के बाद प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर एकदम साफ हो जाएगी।

Report-Ban Bihari

About Post Author

You may have missed