मुजफ्फरपुर में गर्मी आते ही एईएस कहर शुरू; 3 बच्चो में मिले लक्षण, स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में गर्मी की धमक के साथ ही एईएस का प्रभाव दिखने लगा है। एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती 3 वर्षीय बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही, इस वर्ष जिले में अब कुल 3 बच्चो में एईएस के लक्षण मिले है। वही, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जनवरी माह में दो बच्चो में इसकी पुष्टि हुई थी। जिसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा हैं कि बिधीपुर गांव के तीन वर्ष के फरहान को चमकी – बुखार के लक्षण के बाद स्वजन यहां लेकर आए। उसके खून का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। हालत में सुधार है। डॉ सतीश कुमार ने कहा की बच्चे की हालत में सुधार आने पर परिजन उसे अस्पताल से छुट्टी कराकर घर ले गए। बताया गया कि इस साल अब तक एकेएमसीएच में यह तीसरा मरीज आया है। पहला मरीज 16 जनवरी को पूर्वी चंपारण के केसरिया से आया था। इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज किया गया। डा. सहनी ने बताया कि पिछले साल भी फरहान में एईएस की पुष्टि हुई थी। सकरा के पीएचसी में इलाज हुआ था । स्थिति बिगड़ने के बाद एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया। वह स्वस्थ होकर गया था। बताया कि यह बीमारी कुछ बच्चों को दोबारा हो सकती है। इसके पीछे मुख्य कारण मेटाबोलिक संबंधी विकार होता है। जिला वेक्टरजनित रोग पदाधिकारी डा. सतीश कुमार ने बताया कि आशा को निर्देश दिया गया है कि पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरूक करे।

About Post Author

You may have missed