पीयू में नामांकन प्रक्रिया शुरू: आज से 23 मई तक भरें ग्रेजुएशन के फॉर्म, नहीं होगा एंट्रेंस टेस्ट

पटना। पटना यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वर्ष सत्र 2025-29 के लिए छात्र-छात्राएं 4 वर्षीय कला, विज्ञान और वाणिज्य स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है और इच्छुक छात्र 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल चार हजार सीटों पर होगा नामांकन
पटना यूनिवर्सिटी से जुड़े विभिन्न कॉलेजों में रेगुलर और वोकेशनल दोनों प्रकार के कोर्सों के लिए लगभग चार हजार सीटें उपलब्ध हैं। इनमें पटना साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय और अन्य प्रमुख कॉलेज शामिल हैं। हर कोर्स के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।
इंटर के अंकों के आधार पर मिलेगा एडमिशन
इस बार विश्वविद्यालय ने स्नातक में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित न करने का निर्णय लिया है। इसके बजाय एडमिशन 12वीं (इंटरमीडिएट) के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर किया जाएगा। चाहे छात्र बिहार बोर्ड से हों या सीबीएसई, आईसीएसई, एनआईओएस अथवा एनओयू जैसे किसी भी बोर्ड से, सभी के लिए नियम समान रहेंगे।
आवेदन शुल्क और प्रक्रिया
सभी कोर्सों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपए निर्धारित किया गया है। यदि कोई छात्र एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन करता है, तो प्रत्येक अतिरिक्त फॉर्म के लिए 50 रुपए अलग से देने होंगे। आवेदन करने की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही संभव होगी। छात्रों को वहां जाकर अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे और ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा।
किन कॉलेजों में किस कोर्स के लिए नामांकन
बीएससी ऑनर्स के लिए पटना साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज प्रमुख संस्थान हैं। वहीं बीए ऑनर्स के लिए पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज और मगध महिला कॉलेज विकल्प उपलब्ध कराते हैं। बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई वाणिज्य महाविद्यालय और मगध महिला कॉलेज में की जा सकती है।
कुछ कोर्सों में होगा प्रवेश परीक्षा
हालांकि अधिकांश कोर्सों में दाखिला मेरिट के आधार पर होगा, लेकिन कुछ विशेष कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। पटना लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स और कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में चार वर्षीय बीएफए कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। पटना यूनिवर्सिटी में इस वर्ष नामांकन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है। बिना प्रवेश परीक्षा के मेरिट आधार पर नामांकन से छात्रों को राहत मिलेगी और समय की भी बचत होगी। इच्छुक छात्र समय रहते आवेदन करें ताकि वे अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज में दाखिला प्राप्त कर सकें।

You may have missed