मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग पर हमला करने वालों उपद्रवियों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अबतक चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में कुढ़नी थाना क्षेत्र के तुर्की ओपी के सुमेरा गांव में शराब बिक्री की सूचना परताड़ी की दुकान पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। टीम ने शराब के धंधे के आरोप में राजन कुमार, मिश्रीलाल पासवान, सूरज कुमार व शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उत्पाद विभाग की टीम ने सूरज की पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गया। इससे वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और सूरज को निर्दोष बताते हुए उसे छोड़ने का दबाव बनाने लगे। बताया जा रहा है कि ताड़ी की दुकान पर छापेमारी में कुछ नहीं मिला। इस पर वहां मौजूद आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की तो टीम ने जमकर लाठियां चटकाई। इससे कई लोग चोटिल हुए। वही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उत्पाद विभाग की टीम ने मो.हसनैन की पान व अनूपलाल की कपड़े की दुकान मे तोड़फोड़ की। डीलर के यहां राशन लेने जा रहे लोगों की भी पिटाई की गई। उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सुमेरा में शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार करने उत्पाद विभाग की टीम गई थी। उन्होंने किसी तरह की तोड़फोड़ व पिटाई से इनकार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की कुंडली खंगाली जा रही है। इससे पहले मंगलवार की शाम कांटी में शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया था।

About Post Author

You may have missed