त्योहारों में भीड़ को लेकर अलर्ट मोड पर रेल प्रशासन, पटना जंक्शन के चप्पे चप्पे पर की जा रही गहन जांच

पटना। दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर ट्रेन में संभावित यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना रेल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। पर्व के दौरान अलग-अलग राज्यों से लोग पर्व मनाने अपने घर को आते हैं। जिस कारण ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। वही इस भीड़ के कारण आपराधिक गतिविधियों को भी अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया जाता है। जिससे यात्रियों को कई प्रकार के असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर यात्रियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गई है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इस बार यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध रेल पुलिस ने किया है। उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ पर्व मंग रेल यात्रियों के सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस मुस्तैद है।  रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि सादे लिबास में ट्रेन के अंदर और बाहर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।उन्होंने  बताया कि ट्रेन में भीड़ के दौरान नशा खुरानी गिरोह के सदस्य, मोबाइल छिनतई गिरोह के सदस्य और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की सक्रियता भीड़ को देखते हुए बढ़ जाती है। जिसको लेकर विशेष टीम अलग-अलग स्टेशनों पर अलग-अलग ट्रेनों में यात्रियों को माइक के द्वारा जागरूक करेंगे। ताकि किसी भी प्रकार से यात्रा के दौरान यात्री अपराधियों के झांसे में ना आए। पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पर्व के दौरान ट्रेन में यात्रियों की संभावित भारी भीड़ को देखते हुए अपराधियों द्वारा आपराधिक वारदातों को कई तरह से अंजाम दिया जाता है। वही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने अनुरोध किया है कि अगर यात्रा के दौरान आपको किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों के बारे में कोई जानकारी हो या फिर आपके पास अपराधियों के द्वारा किसी भी तरह के आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा हो। तो इसकी सूचना तुरंत रेल पुलिस या फिर रेल कंट्रोल को दें। रेल पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि इन दिनो रेल पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाई जा रही है। जिसमें शराब तस्करी और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह ट्रेन के अंदर अन्य तरीकों से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ रेल पुलिस अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। पर्व के दौरान ट्रेन में यात्रियों के संभावित भारी भीड़ के मद्देनजर कई विशेष टीम का गठन किया गया है।

About Post Author

You may have missed