राज्य के किसानों की आवाज बनकर हमेशा सवाल उठाता रहूंगा, पार्टी जो एक्शन लेगी वह मंजूर होगा : सुधाकर सिंह

पटना। बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री और सुधाकर सिंह की लड़ाई की चर्चा अब आम हो चुकी है। बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने जातक भी कह दिया कि नीतीश के प्रधानमंत्री बनने से अच्छा है कि देश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए जिसके बाद कल खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सुधाकर सिंह पर जल्द पार्टी एक्शन लेने जा रही है। इस संबंध में अंतिम फैसला राजद सुप्रीमो लालू यादव करेंगे उनसे बात हो चुकी है जल्दी वह आकर सिंह पर एक्शन होगा। लेकिन इसके बाद भी सुधाकर सिंह अपने बयानों से पीछे हटते नजर नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को बिहार के बजट सत्र में शामिल होने पहुंचे सुधाकर सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तल्ख हमला करते हुए कहां कि मैं राज्य के जनता और किसानों की भलाई के लिए सवाल उठाता रहूंगा। सुधाकर सिंह ने सदन के बाहर साफ कर दिया कि वो नीतीश कुमार के खिलाफ सवाल उठाते रहेंगे। तेजस्वी यादव के बाहर से गाइड होने वाले बयान पर सुधाकर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि हम किसी और से गाइड नहीं हो रहे। सुधाकर सिंह ने कहा कि 14 करोड़ लोग की आवाज बनकर सदन में आया हूं। मैं उनसे गाइड हो रहा हूं। तेजस्वी द्वारा कार्रवाई वाले बयान पर सुधाकर सिंह ने चुप्पी साधी। हालांकि उन्होंने कहा कि जनता के सवालों को पूछना मेरा अधिकार है और मैं सदन में वही काम कर रहा हूं। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि मैं आज भी राजद का एक मामूली कार्यकर्ता हूं पार्टी मेरे लिए जो भी निर्णय लेगी मैं उसे तहे दिल से स्वीकार करूंगा। मैं बस यही चाहता हूं कि राज्य में जल्द से जल्द मंडी कानून सरकार लागू कर दें और किसानों के लिए निरंतर काम किया जाए।

About Post Author

You may have missed