राजद नेता के बेतुके बोल : भाई वीरेंद्र ने विजय सिन्हा की तुलना उल्लू से की, कहा- इनको सिर्फ रात में दिखता है…दिन में नहीं

पटना। अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले तेजस्वी के विधायक भाई वीरेंद्र ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को लेकर विवादित बयान दे दिया है। बता दे की भाई वीरेंद्र लालू यादव के भी करीबी माने जाते है। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा की तुलना उल्लू से की है। बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर राजद MLA ने कहा कि विजय सिन्हा को कुछ दिखता है। उल्लू को कब दिखता है। आप ही बताइए..उल्लू को दिन में दिखाई नहीं देता है। उसे रात में दिखाई देता है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उल्लू हैं। जिन्हें सिर्फ रात में ही दिखाई देता है। दरअसल, बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दर सरकार पर हमलावर बने हुए हैं और कह रहे हैं कि बिहार में जंगलराज पार्ट टू का आगमन हो गया है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर रहते हैं। विजय सिन्हा हमेशा से ये कहते रहे हैं कि बिहार में जंगलराज-2 आ गया है। विजय सिन्हा के इसी बयान पर भाई वीरेंद्र ने भाजपा नेता पर पलटवार किया है। वहीं गठबंधन में सीटों के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सब चीजों का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा की गठबंधन के अंदर यह भी तय हो गया है कि कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा और गठबंधन का नेता कौन होगा। साथ ही RJD नेता ने कहा कि लालू यादव अब आशीर्वाद देने के लिए हैं। उन्होंने इस दौरान उन्होंने PM मोदी और RSS पर भी निशाना साधा।
देश को RSS के एजेंट चला रहे
भाई वीरेंद्र ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश को आरएसएस के एजेंट चला रहे हैं। यह देश महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध की धरती रही है। बिहार से चिंगारी निकली है। इसलिए अब परिवर्तन होकर रहेगा। बिहार से लड़ाई शुरू हो चुकी है। भाजपा भारत छोड़ो का नारा लगा रही है। उन्होंने आगे कहा की बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी, भारत जलाओ पार्टी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब गद्दी छोड़नी होगी क्योंकि ‘इंडिया’ आ रही है। इस दौरान उन्होंने मुख्य अपर सचिव के.के पाठक को भी घेरे में लिया और कहा कि के.के. पाठक के बारे में कहा कि वह कैसे पदाधिकारी हैं इसके बारे में तो सरकार ही बताएगी।

You may have missed