पटना के छठ घाटों पर दिखने लगी रौनक; सफाई के साथ-साथ अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां, लगे बांस-बल्ले

पटना। गंगा घाटों पर साफ-सफाई का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। पानी घटने और सफाई होने के बाद सीढ़ियों के जरिये आसानी से गंगा में स्नान हो सकता है। अब घाटों पर तेजी से बांस-बल्लेलगाने का काम चल रहा है। बुधवार को ज्यादातर घाटों पर बांस-बल्लेलगाये जाते रहे। इसके जरिये व्रतियों और आम लोगों को निर्धारित क्षेत्र से आगे गंगा नदी में जाने से रोका जायेगा, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बता दे की बुधवार की सुबह गांधी घाट पर गंगा नदी का जल स्तर 47.12 मीटर था। यह जलस्तर तेजी से घट रहा है। हर दिन करीब 20 सेंटीमीटर पानी घट रहा है। पानी कम होने से गंगा किनारे के कई पक्के घाटों पर काफी जमीन भी निकल गयी है, जहां छठ किया जा सकता है। ऐसी कच्ची जमीन पर दलदल नहीं हो, इसके लिए सफाई के बाद सूखा बालू डाला गया है। यहां पर भी कच्ची सीढ़ीदार संरचना बनायी गयी है। दो-तीन दिनों में और भी तेजी से पानी कम होने की उम्मीद की जा रही है।
घाटों पर बनाये जा रहे हैं शौचालय
बंसी घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, एनआइटी घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बीएन रॉय घाट, बालू घाट, घघा घाट समेत विभिन्न घाटों पर बुधवार से साज-सजावट अपना आकर्षक रूप लेने लगी। यहां अतिरिक्त प्रकाश के लिए लाइटें लगाई जा रही थीं। बिजली के लिए तार पहले ही लग चुके हैं। वही आने वाले व्रतियों और आम लोगों के लिए घाटों पर शौचालय बनाये जा रहे हैं। घाटों पर नीले, पीले और सफेद कपड़े का घेरा दिख रहा है। प्रत्येक घाट पर नियंत्रण कक्ष बनाये जा रहे हैं। इन नियंत्रण कक्ष में मजिस्ट्रेट और अन्य पदाधिकारी छठ के दौरान लगातार मौजूद रहेंगे। एनआइटी घाट पर बुधवार को गुब्बारों से बना गेट दिखा रहा हैं। इस घाट पर बड़ी संख्या में लोग अभी से गंगा स्नान और गंगा जल लेने के लिए पहुंचने लगे हैं।
पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुईं रद्द, घाटों पर होगी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
छठ पूजा को लेकर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है। घाटों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोकने के लिए पटना पुलिस ने विशेष तैयारी की है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने विशेष टीम का गठन कर हर घाट पर सिविल ड्रेस में पुलिस को तैनात रहने का निर्देश दिया है। इस साल छठ महापर्व में ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है, जिसके कारण हर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी है। पटना में सशस्त्र पुलिस और दंगा निरोधक की 10 कंपनियां तैनात की गयी है। इसके अलावा पटना में विभिन्न घाटों पर 1500 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेंगे। एसएसपी ने छठ को लेकर एक कंट्रोल रूम भी बनाया है, जिसमें शिकायतों को सुना जायेगा। एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि घाट के पास कोई भी असामाजिक तत्वों जमावड़ा नहीं होने दे। संदिग्ध लोगों तुरंत डिटेन करें और जांच के बाद आगे की कार्रवाई करें। वही छठ के दौरान इन्फ्लैटेबेल मोटरबोट एवं देसी नाव उपलब्ध है। नदी घाटों पर प्रशिक्षित गोताखारों, तैराकों व बोट चालकों की प्रतिनियुक्ति लाइफ जैकेट, मोटरबोट, देसी नाव आदि के साथ की गयी है। नहाय-खाय से लेकर सुबह के अर्घ्य देने तक निजी नावों के परिचालन पर रोक रहेगी।
पटाखा छोड़ते पकड़े गये तो लगेगा जुर्माने के साथ होगी कार्रवाई
छठ घाटों पर पटाखा छोड़ते हुए अगर कोई पकड़े गये तो जुर्माना के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं अगर बच्चे पटाखे फोड़ते पाये गये तो उसने परिजनों को यह मुआवजा देना होगा। सिविलि ड्रेस में तैनात पुलिस को ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
