अब जल्द ही व्हाट्सऐप के एक वीडियो कॉल पर जुडेगें 32 लोग, नए अपडेट में कंपनी लाएगी शानदार फीचर

नई दिल्ली। सन्देश भेजेने और कॉल करने की सुविधा देने वाला मंच व्हाट्सऐप अपनी ऐप के जरिए वीडियो और वॉयस कॉल से जुड़ने के लिए लिंक भेजने की सुविधा शुरु करेगा। व्हाट्सप्प की मूल कंपनी मेटा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने व्हाट्सऐप पर 32 लोगों तक के समूह के लिए वीडियो कॉल की सुविधा का परीक्षण भी शुरू कर दिया है। वही अभी व्हाट्सऐप के वीडियो कॉल से आठ लोग जुड़ सकते हैं। जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा की हम इस सप्ताह से व्हाट्सऐप पर कॉल लिंक सुविधा शुरू कर रहे हैं ताकि आप एक क्लिक कर किसी कॉल से जुड़ सकें। हम 32 लोगों तक सुरक्षित एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉलिंग का भी परीक्षण कर रहे हैं। इस सुविधा के लिए उपयोगकर्ता कॉल के विकल्प में जा कर कॉल लिंक बना सकेंगे और इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकेंगे। कॉल लिंक का उपयोग करने के लिए व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को ऐप को अपडेट करना होगा।

You may have missed