October 29, 2025

पटना समेत पुरे प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटों में बने बारिश के आसार, उमस ने लोगों के छुड़ाए पसीने

पटना। समेत प्रदेश भर में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। उत्तर बिहार के दो जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अररिया और किशनगंज शामिल हैं। दोनों जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होगी। अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। रविवार को गोपालगंज में सबसे अधिक 53.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

वही, प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी बक्सर में रही। यहां का तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश कई कई इलाकों में दिन में बादल छाए रहे। हवा की सुस्त रफ्तार और तेज धूप के कारण थोड़ी गर्मी का एहसास हुआ। पटना में दिन का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज पटना में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।

You may have missed