पटना शहर गड्ढो का शहर,आप प्रवक्ता ने लगाया आरोप,शहरवासियों की परेशानी बढ़ी

पटना। सड़क में गिट्टी – बालू पड़ा होने से आवाजाही हुआ अवरुद्ध, राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी हो रही है।बांकीपुर अंचल, नगर निगम पटना के वार्ड 48 के चक मुसल्लाहपुर में स्थानीय निवासी व दुकानदार परेशान हैं। नाली निर्माण का कार्य चल रहा है, गिट्टी-बालू अन्य मटेरियल पूरे सड़क पर गिरा है, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।

स्थानीय दुकानदार रमेश रजक ने बताया कि 4 दिन पहले मेरे दुकान के समाने नगर निगम के ठेकेदार ने गिट्टी गिरा दिया है। जिसके कारण मेरी दुकानदारी प्रभावित हो रही है। बीच सड़क में बालू- गिट्टी पड़ा है कोई देखने वाला नहीं है।
अधिकारी से लेकर पार्षद तक गुहार लगा चुके है लेकिन कोई सुनने वाला नही है।आप के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने कहा कि पटना शहर गड्ढो का शहर बन गया है। गली से लेकर सड़क तक सिर्फ गड्ढ़े ही गड्ढ़े है। इन गड्ढो में फंसकर बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे दुर्घटनाओं के शिकार हो रहें हैं। निगम के ठेकेदार तय समय सीमा के अंदर काम पूरा नही कर पा रहे हैं, सिर्फ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। पटना नगर निगम के नवनियुक्त नगर आयुक्त से हमारी मांग है कि नाली-गली निर्माण करने वाली एजेंसियों को दी गई समय अवधि से पहले काम पूरा करा लेने का निर्देश दें।

You may have missed