नौबतपुर-खगौल मुख्य मार्ग में दो बाइक आपस में टकराए,एक की मौत,एक जख्मी

पटना।पटना – नौबतपुर खगौल मुख्य मार्ग पर नगवां मुसहरी के पास बुधवार को दो बाइक आमने सामने टक्कर गयी । जिससे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों जख्मी को ग्रामीणो ने स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया । घायलों की पहचान बिहटा थाना के सर्फुद्दीन चक निवासी अली इमाम के पुत्र साबिर इमाम एंव जानीपुर थाना के फरीद्पुर निवासी मनोजकुमार के रूप में हुई। दोनो घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर स्तिथि में एम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही साबिर की मौत हो गयी । स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक सवार थोड़ा तेज गति से बाइक चला रहे थे ।रास्ते में कम प्रकाश होने की वजह से दोनों बाइक आमने सामने आ गए।जिस वजह से यह दुर्घटना घटी।दुर्घटना में एक बाइक सवार घायल है दूसरे बाइक सवार की मौत हो चुकी है। घटना के बाद कुछ देर के लिए आसपास के इलाकों में गमगीन माहौल हो गया ।पुलिस इस मामले में दुर्घटना के बाद में की दर्ज करके जांच में जुटी हुई है।

You may have missed